विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप – फ्रांस को हराकर भारत सेमी फाइनल मे

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 10:39 AM (IST)

येरूशलम ,इज़राइल ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम नें शानदार अंदाज में विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है । भारत नें कल रात खेले गए मुक़ाबले में फ्रांस को टाईब्रेक में 2.5-1.5 से हराकर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर लिया और अब भारत का सामना ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान से होगा ।

PunjabKesari

क्वाटर फाइनल में बेस्ट ऑफ 2 मैच के आधार पर विजेता का फैसला होना था और भारत नें शानदार शुरुआत की, पहले बोर्ड पर विदित गुजराती नें विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन मकसीम लागरेव को हराया तो तीसरे बोर्ड पर एसएल नारायनन नें लौरेंट फ्रेसिनेट को पराजित कर किया ,निहाल सरीन और कृष्णन शशिकिरण के मुक़ाबले ड्रॉ रहे और भारत नें मैच 3-1 से जीत लिया पर दूसरे मुक़ाबले में फ्रांस नें जोरदार पलटवार किया और इस बार विदित और नारायनन को हार का सामना करना पड़ा और भारत 3-1 से हार गया ।

PunjabKesari

ऐसे में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर आ गयी और अब जीत का निर्णय टाईब्रेक से होना था और ऐसे में दोनों टीम के बीच एक ब्लिट्ज़ मुक़ाबला खेला गया जिसमें इस बार विदित नें मकसीम को ड्रॉ पर रोका तो नारायनन नें फ्रेसिनेट को मात देते हुए भारत को बढ़त दिलाई पर चौंथे बोर्ड पर शशिकिरण मकसीम लागरदे से हार गए और स्कोर 1.5-1.5 हो गया ,ऐसे में निहाल सरीन नें जुलेस मौसार्ड को मात देते हुए भारत को 2.5-1.5 से जीत दिला दी ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News