सिंकीफील्ड कप शतरंज – सभी मुक़ाबले बेनतीजा - वेसली सो की बढ़त बरकरार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 03:32 PM (IST)

सैंट लुईस (निकलेश जैन ) 2022 के सबसे मजबूत सुपर ग्रांड मास्टर क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट में पाँच राउंड के बाद यूएसए के वेसली सो की एकल बढ़त बरकरार है ,दरअसल पांचवें राउंड में खेले गए सभी मुक़ाबले बेनतीजा रहे । सबसे आगे चल रहे यूएसए के वेसली सो नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हमवतन लेवोन अरोनियन से बाजी ड्रॉ खेली और 3 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है । अन्य मुकाबलों में अजरबैजान के मामेद्यारोव नें यूएसए के फबियानों कारुआना से ,यूएसए के दोमिंगेज पेरेज नें हमवतन नीमन हंस से और फ्रांस के मकसीम लागरेव नें रूस के यान नेपोमिन्सी से आधा अंक बाँट लिया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के टूर्नामेंट से हटने के चलते फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को आज विश्राम मिला । फिलहाल वेसली के बाद फबियानों ,नेपोमिन्सी ,नीमन ,दोमिंगेज सभी खिलाड़ी 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है