आज से शुरू होगा फीडे ग्रांड स्विस शतरंज – गुकेश ,प्रज्ञानन्दा , विदित, अर्जुन पर होगी नजर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2023 - 09:20 PM (IST)
डगलस , आइल ऑफ मैन ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज कैंडिडैट में चयन के लिए दो स्थान की पात्रता हासिल करने के लिए आज से दुनिया भर के दिग्गज आइल ऑफ मैंन में फीडे ग्रांड स्विस में ज़ोर लगाते हुए नजर आएंगे । शतरंज में विश्व चैम्पियन को चुनौती फीडे कैंडिडैट का विजेता देता है और फीडे कैंडिडैट में दो स्थान का निर्धारण ग्रांड स्विस के जरिये होता है जो की कल 25 अक्टूबर से 6 नवंबर के दौरान खेली जाएगी ।
ग्रांड स्विस में यूएसए के फबियानों करूआना को शीर्ष वरीयता दी गयी है । भारत से डी गुकेश शीर्ष खिलाड़ी होंगे जिन्हे पाँचवीं वरीयता दी गयी है , अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आर प्रज्ञानन्दा ,पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी, निहाल सरीन , एसएल नारायनन , अरविंद चितांबरम ,रौनक साधवानी , आर्यन चोपड़ा , मेन्दोंसा ल्यूक , मुरली कार्तिकेयन , अभिजीत गुप्ता को पुरुष वर्ग में भाग लेंगे ।
महिला वर्ग में भी भारत से हरिका द्रोणावल्ली शीर्ष खिलाड़ी होंगी उन्हे ग्रांड स्विस में सातवीं वरीयता दी गयी है उनके अलावा आर वैशाली , वन्तिका अग्रवाल , दिव्या देशमुख , तानिया सचदेव , सविता श्री को चयनित किया गया है । स्विस सिस्टम के तहत ग्यारह राउंड खेले जाएंगे, जिसमें सभी महाद्वीपों से 164 खिलाड़ी भाग लेंगे पुरुष वर्ग में 114 खेलेंगे और महिला ग्रैंड स्विस में 50 खिलाड़ी भाग लेंगी ।