21 मैच, 5 शतक : Dawid Malan न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर चमके, बनाया यह रिकॉर्ड
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 09:10 PM (IST)
खेल डैस्क : इंगलैंड के बल्लेबाज दाविद मलान (Dawid Malan) की वनडे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में मलान ने एक बार फिर से शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया। यह मलान का महज 21वां मुकाबला है। अब उनके खाते में 5 शतक और 5 अर्धशतक हो गए हैं। इस शतक के साथ ही उन्होंने वनडे फार्मेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
A 5th ODI century! 👏
— England Cricket (@englandcricket) September 15, 2023
Malan on 🔥 in the Lord's sunshine! ☀️@IGCom | @dmalan29 pic.twitter.com/1ZcHWJ8Phc
वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
18 पारियां : फखर जमान
19 पारियां : इमाम उल हक, शुभमन गिल
21 पारियां : विवियन रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रोट, क्विंटन डिकॉक, बाबर आजम, रासी वेन दूसें और दाविद मलान
वनडे में सबसे तेज 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
19 - क्विंटन डी कॉक
19 - इमाम उल हक
21- दाविद मलान
23 - रहमानुल्लाह गुरबाज
25- बाबर आजम
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर
137- डेनिस एमिस बनाम भारत, 1975
137- मार्कस ट्रेस्कोथिक बनाम पाकिस्तान, 2001
136- ग्राहम गूच बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1989
127- माइक एथरटन बनाम विंडीज, 1995
127- डेविड मालन बनाम न्यूजीलैंड, 2023
इंगलैंड ने पहले खेलते हुए सधी हुई शुरूआत की थी। जॉनी बेयरस्टो 10, जो रूट 29 तो हैरी ब्रूक 10 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद कप्तान जोस बटलर (36) ने मलान का कुछ देर साथ दिया और स्कोर 200 के पास ले गए। मलान ने 114 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 127 रन बनाए। लिविंगस्टोन के 28 रन पर आऊट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछेक रन बनाए और स्कोर 311 पर ला खड़ा किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टिम साउदी, बेन लिस्टर।
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपले।