प्रैक्टिस मैच में शमी-जडेजा को 3-3 विकेट, Team india के पास 2 रन की बढ़त

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 09:14 PM (IST)

खेल डैस्क : लीसेस्टर के खिलाफ चल रहे प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया को पहली पारी में महज 2 रन की लीड मिली है। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 246 रन बनाए थे जिसके जवाब में लीसेस्टर की टीम 244 रनों पर ऑल आऊट हो गई। लीसेस्टर को रोकने में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर रविंद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शमी ने जहां 42 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं, जडेजा 28 रन पर 3 विकेट निकालने में सफल रहे।

लीसेस्टर की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने 44 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। शमी ने लीसेस्टर के कप्तान इवेंटस को 1 तो पुजारा को 0 पर आऊट किया। लीसेस्टर को अपने मध्यक्रम बल्लेबाज रिषभ पंत का फायदा हुआ। पंत ने 87 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए। पंत का रिषी पटेल और रोमन वॉल्कर ने साथ दिया। दोनों ने 34-34 रन बनाए। 

भारतीय गेंदबाजी की बात की जाए तो यहां उमेश यादव को छोड़कर चार गेंदबाजों को विकेट मिला। शमी और जडेजा ने जहां 3-3 विकेट निकालीं। वहीं, ठाकुर ने 72 रन देकर दो तो मोहम्मद सिराज ने 46 रन देकर दो विकेट हासिल कीं। लीसेस्टर की टीम 244 पर ऑल आऊट हुई जिससे टीम इंडिया को दो रन की लीड मिली। 

इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत रही थी। रोहित शर्मा 25, शुभमन गिल 21 तो हनुमा विहारी तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। विराट कोहली विकेट पर टिके तो जरूर लेकिन एक विवादस्पद फैलसे के कारण 33 रनों पर पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से श्रीकर भरत ने 111 गेंदों में 70 रन बनाए और टीम को 200 रनों से पार पहुंचाया। निचले क्रम के बल्लेबाज उमेश यादव ने भी 32 गेंदों में 23 तो शमी ने 25 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News