प्रैक्टिस मैच में शमी-जडेजा को 3-3 विकेट, Team india के पास 2 रन की बढ़त
punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 09:14 PM (IST)

खेल डैस्क : लीसेस्टर के खिलाफ चल रहे प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया को पहली पारी में महज 2 रन की लीड मिली है। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 246 रन बनाए थे जिसके जवाब में लीसेस्टर की टीम 244 रनों पर ऑल आऊट हो गई। लीसेस्टर को रोकने में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर रविंद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शमी ने जहां 42 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं, जडेजा 28 रन पर 3 विकेट निकालने में सफल रहे।
☝️ | 𝐁𝐨𝐰𝐥𝐞𝐝 𝐡𝐢𝐦!
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
Sakande the final man to go. @ImShard with his second to wrap up the innings.
3⃣ for Shami & Jadeja. 2⃣ for Thakur and Siraj.
🇮🇳 IND 246/8 dec
🦊 LEI 244
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/DdQrXej7HC👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/Xg4f5RyOqA
लीसेस्टर की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने 44 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। शमी ने लीसेस्टर के कप्तान इवेंटस को 1 तो पुजारा को 0 पर आऊट किया। लीसेस्टर को अपने मध्यक्रम बल्लेबाज रिषभ पंत का फायदा हुआ। पंत ने 87 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए। पंत का रिषी पटेल और रोमन वॉल्कर ने साथ दिया। दोनों ने 34-34 रन बनाए।
☝️ | Walker (34), 𝐜 Bharat, 𝐛 Jadeja.
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
A second for Jadeja. He has Walker caught behind for an enterprising 34.
🦊 LEI 226/8
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/DdQrXej7HC👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/8oXqHJUUnM
भारतीय गेंदबाजी की बात की जाए तो यहां उमेश यादव को छोड़कर चार गेंदबाजों को विकेट मिला। शमी और जडेजा ने जहां 3-3 विकेट निकालीं। वहीं, ठाकुर ने 72 रन देकर दो तो मोहम्मद सिराज ने 46 रन देकर दो विकेट हासिल कीं। लीसेस्टर की टीम 244 पर ऑल आऊट हुई जिससे टीम इंडिया को दो रन की लीड मिली।
☝️ | Pant (76), 𝐜 Iyer, 𝐛 Jadeja.@RishabhPant17’s incredibly entertaining innings ends. 🍿
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
He gets a hug from Jadeja & high fives from his @BCCI teammates.
🦊 LEI 213/7
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/DdQrXej7HC👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/80rSTLyMCe
इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत रही थी। रोहित शर्मा 25, शुभमन गिल 21 तो हनुमा विहारी तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। विराट कोहली विकेट पर टिके तो जरूर लेकिन एक विवादस्पद फैलसे के कारण 33 रनों पर पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से श्रीकर भरत ने 111 गेंदों में 70 रन बनाए और टीम को 200 रनों से पार पहुंचाया। निचले क्रम के बल्लेबाज उमेश यादव ने भी 32 गेंदों में 23 तो शमी ने 25 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया।