44/5 से 233 रन बना ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया, कैमरून ग्रीन ने ठोके 89 रन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 07:47 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रेंस के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने बुरी शुरूआत के बावजूद न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 2 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए थे। ड्वेन कॉनवे, केन विलियमसन, टॉम लैथम ने उपयोगी रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्र्रेलियाई टीम ने एक समय 44 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन एलेक्स कैरी के साथ कैमरून ग्रीन ने 89 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरूआत भी खराब रही थी। महज 10 रन पर ही मार्टिन गुप्टिल की विकेट गिर गई थी। इसके बाद कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन ने स्कोर को अगो बढ़ाया। कॉनवे ने 68 गेंदों में 46 रन बनाए और वह जंपा की गेंद पर पगबाधा आऊट हुए। विलियमसन ने 71 गेंदों में 45 तो विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 57 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। डिरेल मिचेल 26 रन बनाकर आऊट हो गए।
Kane Williamson has switched attack-mode 🔛
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 6, 2022
11 taken from the Cam Green over #AUSvNZ pic.twitter.com/W6nPsxCx3V
न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर बिखर जाने के बाद आखिरी 5 विकेट पर 53 रन ही बना पाए और पूरी टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर केवल 232 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल रहे। मैक्सवेल ने एक बेहतरीन कैच पकडऩे के अलावा 52 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और एडम जंपा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
Wow! That's a fair shot #AUSvNZ pic.twitter.com/TCeAoQjIP3
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 6, 2022
Oh no 😣 #AUSvNZ pic.twitter.com/tac0xtFdBH
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 6, 2022
जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत केवल ट्रेंट बोल्ट ने बिगाड़ दी। बोल्ट ने एरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ और लाबुछेन के विकेट पहले सात ओवर में ही निकाल दिए। इससे दबाव में आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 44 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। मैट हैनरी भी दो विकेट निकालने में सफल रहे। लेकिन मध्यक्रम में एलेक्स कैरी के साथ कैमरून ग्रीन की जोड़ी जम गई। एलेक्स कैरी ने 99 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए तो कैमरून ग्रीन 92 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाने में सफल रहे।
हालांकि बीच के ओवरों में लॉकी फाग्र्यूसन ने दो विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल की थी लेकिन एंडम जंपा ने 13 रन जोड़कर ग्रीन का बाखूबी साथ दिया और टीम को जीत तक ले गए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 40 रन देकर 4, मैट हैनरी ने 50 रन देकर दो तो लॉकी ने 60 रन देकर दो विकेट हासिल कीं।