6, 6, 6, 6 ! अब्दुल समद ने तोड़ा संदीप शर्मा का गुरूर, 1 ओवर में ठोके 27 रन
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 10:49 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर टीम स्कोर 180 तक पहुंचाया। टूर्नामेंट के पहले 6 मैचों में समद ने 22*, 27, 4, 6, 2* और 20 रन बनाए थे लेकिन 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। समद अंतिम ओवर में 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन उन्होंने अंतिम ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ खतरनाक रुख अपना लिया।
ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें स्ट्राइक मिली और उन्होंने तेज गेंदबाज की लेंथ बॉल को डीप मिड-विकेट पर छक्का लगाकर शुरुआत की और उसके बाद उसी क्षेत्र में एक और छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग और डीप मिड-विकेट पर लगातार दो छक्के लगाने से पहले दोहरा शतक लगाया। अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की। देखें वीडियो-
That's how you wrap up an innings 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🎥 Abdul Samad went into slam mode to take #LSG to a total of 180/5 💪
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/mTQjKq3r5E
ऐसे चल रहा मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। लखनऊ की ओर से ऐडन मारक्रम ने 45 गेंदों पर 66 तो आयूष बदोनी ने 50 रन बनाए। अंत में अब्दुल समद ने 30 रन बनाकर स्कोर 180 तक पहुंचा दिया। सैमसन के मैच से बाहर होने के कारण यशस्वी जायसवाल के साथ वैभव सूर्यवंशी ने टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी। दोनों ने पावरप्ले में ही टीम स्कोर 60 से ऊपर कर दिया। वैभव ने 34 रन बनाए। इसके बाद जयसवाल ने फिफ्टी पूरी की। कप्तान रियान पराग ने उनका साथ देते हुए लखनऊ के खिलाफ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
लखनऊ सुपर जाइंट्स : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान