ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच बोले- कोहली नहीं हमारे हारने की वजह कोई और

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 05:19 PM (IST)

जालन्धर : सिडनी के मैदान पर भारतीय टीम ने तीसरा टी-20 जीतकर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से बराबरी करा ली। भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली के 61 रन हर ओर सुर्खियां बटोर ले गए। लेकिन मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच इस कथन से बिल्कुल भी इंकसाफ रखते नजर नहीं आए। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान फिंच ने साफ किया कि ऑस्ट्रेलिया के हाथ से तभी मैच निकल गया था जब भारतीय ओपनर जोड़ी ताबड़तोड़ रन बना रही थी। फिंच बोले- पावरप्ले के दौरान बोर्ड पर 67 रन अच्छा स्कोर होता है। इससे बाद वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हो जाता है। इसका फायदा हमें नहीं मिला। 

Aaron Finch reveals reason behind her team defeat in 3rd t20

फिंच ने कहा- भारतीय टीम के पास रोहित और धवन जैसे सलामी बल्लेबाज है। दोनों की अपनी अलग शैली है। इस वजह से बॉलरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मैच दौरान भी रोहित और धवन ने अपनी शैली के अनुसार शानदार पारियां खेलीं। हालांकि भारतीय कप्तान ने बाद में आकर टीम को जीत जरूर दिला दी लेकिन भारतीय टीम की अभी भी मजबूती उसका ओपनिंग क्रम है। अंत में फिंच बोले- टी-20 सीरीज निकल चुकी है। अब हमारा पूरा ध्यान टेस्ट सीरीज पर टिक गया है। हम अच्छी स्थिति में हैं, करीब 6 दिनों में तरोताजा होकर हम जोरदार वापसी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News