डीविलियर्स की पारी के मुरीद हुए वार्नर, कहा- आप मेरे आइडल हो
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 11:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत ही बेंगलुरू की टीम ने दिल्ली के सामने 171 रन बना दिए। डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए। डीविलियर्स की यह पारी देखकर सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। वहीं सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर भी उनकी पारी के कायल हो गए।
डीविलियर्स की यह पारी देखकर जहां फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं वार्नर डीविलियर्स की इस पारी पर ट्वीट करते हुए लिखा कि लीजेंड। उन्होंने इसके साथ ही लिखा कि एबी डिविलियर्स उनके आईडल हैं। इस मैच में डीविलियर्स ने आईपीएल में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम गेंदों पर ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं।
Legend @ABdeVilliers17 my idol 👌👌 https://t.co/iPcsmFinGv
— David Warner (@davidwarner31) April 27, 2021
आईपीएल में एबी डीविलियर्स 5 हजार रन बनाने वाले मात्र दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह डेविड वार्नर ही आईपीएल में 5 हजार रन पूरा करने में कामयाब हो पाए हैं। वार्नर सबसे कम पारियों में यह रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी हैं जबकि डीविलियर्स सबसे कम गेंदों पर यह 5 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।