अदिति अशोक लगातार बोगी से उबरी, इवन पार का कार्ड खेला

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 07:35 PM (IST)

एवियन-ले-बेंस : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अमुंडी एवियन चैम्पियनशिप के पहले दौर में लगातार बोगी से उबरते हुए इवन पार 71 का कार्ड खेला। अदिति का यह रिकॉर्ड 22वां मेजर टूर्नामेंट है। उन्होंने 10वें होल से शुरूआत की जिसमें वह 12वें और 13वें होल में बोगी कर बैठी। लेकिन उन्होंने 18वें होल में बर्डी लगाकर वापसी की। उन्होंने एक और बर्डी लगाई लेकिन चौथे होल में बोगी के बाद 8वें होल में बर्डी ने सुनिश्चित किया कि वह इवन पार का कार्ड बना लें। कनाडा की ब्रूक हेंडरसन ने सात अंडर-64 के कार्ड से शानदार बढ़त बनाई हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News