AFG vs IRE Test : आयरलैंड को मिली पहली टेस्ट जीत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 06:19 PM (IST)

खेल डैस्क : आयरलैंड ने अबुधाबी के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया एकमात्र टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया है। अफगानिस्तान को पहली पारी में 155 रन पर सिमेटने के बाद आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग के 52 तो कर्टिस कैम्पर के 49 रनों की बदौलत 108 रन की लीड हासिल की थी। अफगानिस्तान अपनी दूसरी पारी में 218 रन पर ही सिमट गई। कप्तान शाहिदी ने 55 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड ने कप्तान बालबर्नी के 58 रनों की बदौलत 111 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। आयरलैंड की यह पहली टेस्ट जीत है।

 


अफगानिस्तान पहली पारी : 155-10 (54.5 ओवर)
अफगानिस्तान के ओपनर नूर अली जादरान महज 7 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद रहमत शाह भी 0 पर आऊट हो गए। इब्राहिम जादरान ने 83 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। इसके अलावा करीम जन्नत ने 78 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर स्कोर 155 तक पहुंचाया।
आयरलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए मार्क अडायर ने 39 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके बाद क्रेग यंग ने 31 रन देकर 2 तो कर्टिस कैम्पर ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए।

 


आयरलैंड पहली पारी : 263-10 (83.4 ओवर)
सलामी जोड़ी मूर और कप्तान बालबर्नी के जल्द आऊट होने के कारण कर्टिस कैम्पर ने मोर्चा संभाला और 64 गेंदों पर 49 रन बनाए। इसके बाद हैरी टेक्टर ने 73 गेंदों पर 32 तो पॉल स्टर्लिंग ने 89 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर ने 105 गेंदों पर 46 तो एंडी मैकब्रिन ने 38 रन बनाकर स्कोर 263 तक पहुंचाया और अपनी टीम को 108 रन की लीड दिला दी।
अफगानिस्तान की ओर से नवीन जादरान ने 59 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जिया उर रहमान 64 रन देकर 5 विकेट निकालने में सफल रहे।

 

 

AFG vs IRE Test, Ireland got first test win, Ireland vs Afghanistan, cricket news, आयरलैंड को मिली पहली टेस्ट जीत, आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान, क्रिकेट समाचार


अफगानिस्तान दूसरी पारी : 218-10 (75.4 ओवर)
अफगानिस्तान को दूसरी पारी में नूर अली जादरान ने 32 रन बनाकर अच्छी शुरूआत दी। मध्यक्रम में कप्तान शाहिदी ने 55 तो गुरबाज ने 46 रन बनाकर टीम को संभाला लेकिन अन्य बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने के कारण अफगानिस्तान 218 रन ही बना पाई। 
आयरलैंड की लिए मार्क एडायर एक बार फिर से 56 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। इसी तरह बैरी मैककार्थी ने 48 रन देकर 3 तो क्रेग यंग ने 24 रन देकर 3 विकेट लीं।

 


आयरलैंड दूसरी पारी : 111-4 (31.3 ओवर)
आयरलैंड की शुरूआत खराब रही। पीटर मूर, कर्टिस कैम्पर बिना रन बनाए आऊट हो गए। हैरी टेक्टर भी 2 ही रन बना पाए जबकि पॉल स्टर्लिंग ने 14 रन का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 96 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 58 तो लॉर्कन टकर ने 57 गेंदों पर 27 रन बनाकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
अफगानिस्तान की ओर से नवीन जादरान ने 31 रन देकर 2 विकेट लीं। इसके अलावा निजात मसूद और जिया उर रहमान 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड :
पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पीटर मूर, कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​थियो वैन वोर्कोम
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, नूर अली जादरान, नासिर जमाल, करीम जनत, जिया-उर-रहमान, निजात मसूद, नवीद जादरान, जहीर खान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News