IND vs BAN : शुभमन गिल का शतक, टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 09:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में विजयी शुरूआत की है। दुबई के स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 229 रन का लक्ष्य 47वें ओवर में हासिल किया। इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से शतक निकला। उन्होंने एक छोर संभलते हुए 125 गेंदों पर शतक जमाया। यह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में शुभमन का शतक है। वह वनडे फार्मेट में नंबर वन बल्लेबाज है। इस पारी ने उन्हें साबित भी कर दिया कि वह क्यों नंबर वन है। इससे पहले मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर बांग्लदेश को 228 रन पर रोका था। बांग्लादेश की ओर से तौहीद ने शतक लगाया लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। भारतीय टीम ने इसे आसानी से हासिल कर लिया।

 

बांग्लादेश : 228 (49.4 ओवर)
बांग्लादेश ने तौहिद हृदय (100 रन) के शतक और जाकिर अली (68 रन) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत बृहस्पतिवार को यहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत के खिलाफ 49.4 ओवर में 228 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर पांच विकेट झटके और सबसे कम मैच में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। हर्षित राणा ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट अपने नाम किए। हृदय और जाकिर ने बांग्लादेश को ऐसे समय में संभाला जब टीम 35 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी। दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रन की भागीदारी निभाई जो इस विकेट के लिए किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है।

 


यह भी पढ़ें:-   ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन, विराट कोहली ने पोंटिंग का पछाड़ा, देखें पूरा रिकॉर्ड

 

 

यह भी पढ़ें:-  मोहम्मद शमी के वनडे में सबसे तेज 200 विकेट, ये बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए

 

 

यह भी पढ़ें:-  रोहित की वजह से हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल, कप्तान ने खुद पर निकाला गुस्सा, Video


 

भारत : 231/4 (46.3 ओवर)
जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया ने ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। रोहित लय में नजर आए। उन्होंने 12 रन पूरे करते ही वनडे फॉर्मेट में 11 हजार रन भी पूरे कर लिए। उनका 10वें ओवर में विकेट गिरा। उन्होंने 36 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली आए। वह 13 रन बनाते ही आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में  रिकी पोंटिंग से ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए। उन्हें 22 के स्कोर पर राशिद हुसैन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद श्रेयस आए लेकिन वह 15 रन बनाकर ही आऊट हो गए। क्रीज पर आए अक्षर पटेल भी मात्र 8 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया को शुभमन और केएल राहुल जीत तक ले गए। शुभमन ने 125 गेंदों पर शतक जड़ा। केएल राहुल ने 41 रन बनाए। अब टीम इंडिया का आगामी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में ही होना है।

 

 

प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव 

बांग्लादेश : तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News