AFG vs SA : रहमानुल्लाह गुरबाज का शतक, 42 मैचों में 7वां, बने नंबर वन अफगानी

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 08:12 PM (IST)

खेल डैस्क : अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने मात्र 22 साल की उम्र में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। शारजहा के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में गुरबाज के बल्ले से 107 गेंदों पर शतक लगा। यह वनडे करियर में उनका सातवां शतक है। इसी के साथ वह अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। इससे पहले वह मोहम्मद शहजाद के साथ यह रिकॉर्ड साझा कर रहे थे। गुरबाज ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि अपनी टीम को जोरदार शुरूआत भी दी। अफगानिस्तान पहला वनडे जीत चुका है। दूसरे वनडे में गुरबाज के शतक के कारण अफगानिस्तान की टीम फिर से जोश में दिखी। 


अफगानिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक
7 शतक : रहमानुल्लाह गुरबाज
6 शतक : मोहम्मद शहजाद
5 शतक : इब्राहिम जादरान
5 शतक : रहमत शाह
2 शतक : करीम साद्दिक


गुरबाज के शतक
151 बनाम पाकिस्तान
145 बनाम बांग्लादेश
127 बनाम आयरलैंड
121 बनाम आयरलैंड
106 बनाम बांग्लादेश
103 बनाम नीदरलैंड
105 बनाम साऊथ अफ्रीका


ऐसे चल रहा मुकाबला
पहला वनडे जीत चुकी अफगानिस्तान ने दूसरे में भी जोरदार शुरूआत की। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एनिगड़ी, नांद्रे बर्गर और ब्योर्न के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज काफी विश्वास में दिखे। गुरबाज और रियाज हसन ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। इस दौरान गुरबाज शतक लगाने में सफल रहे। उन्होंने 110 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए और आऊट होने तक स्कोर 35 ओवरों के अंदर 189 तक पहुंचा दिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका :
रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, ब्योर्न फोर्टुइन, नंद्रे बर्गर, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News