AIBA ने कोरोना वायरस डर के कारण इटली में यूरोपीय फोरम रद्द की

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने गुरूवार को इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस देश में अपनी महाद्वीपीय फोरम के यूरोपीय चरण को रद्द कर दिया। फोरम का आयोजन असीसी में शनिवार को किया जाना था, जहां भारतीय मुक्केबाजी टीम इस समय मौजूद है और जोर्डन में अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये अभ्यास शिविर में भाग ले रही है। 

एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष डा मोहम्मद मुस्ताहसाने ने बयान में कहा, ‘कोविड-19 (कोरोना वायरस) को देखते हुए इटली के असीसी में 29 फरवरी को होने वाली एआईबीए यूरोपीय फोरम 2020 को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला एआईबीए के शीर्ष अधिकारियों ने दलों के सर्वश्रेष्ठ हित को देखते हुए किया है। ' इसके अनुसार, ‘इटली में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी बढ़ गया है और यूरोप में इटली में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले हैं। साथ ही इटली ने कुछ क्षेत्रों में कड़ाई से पृथक रखने संबंधित रोक लगा दी हैं जो कुछ हफ्तों तक रहेंगी।' भारतीय मुक्केबाज शुक्रवार को इटली से रवाना होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News