एडेन मारक्रम ने की राहुल त्रिपाठी की तारीफ, कह दी यह बड़ी बात
punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 05:46 PM (IST)

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले एडेन मारक्रम ने कहा कि सामने राहुल त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य सनराइजर्स ने 13 गेंद और 7 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 और मारक्रम ने 36 गेंद में 68 रन बनाए।
मैच के बाद मारक्रम ने कहा कि जब त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो काम आसान हो जाता है। आखिर तक रूककर मैच खत्म करना अच्छा रहा। खुशी है कि टीम की जरूरत के अनुरूप खेल सका। राहुल आक्रामक बल्लेबाज है और साझेदारी में ज्यादा रन उसी ने बनाए। उसके आउट होने के बाद मैने मोर्चा संभाला। इससे पहले भी हम आखिरी ओवर में जाकर हार चुके थे तो आज इरादा जल्दी खत्म करने का था।