एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज : कार्लसन पहुंचे ग्रांड फ़ाइनल , गुकेश को हराकर अर्जुन भी दौड़ में

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 10:11 AM (IST)

ओस्लो ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर 2023 के पहले पड़ाव एयरथिंग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें यूएसए के हिकारु नाकामुरा को पराजित करते हुए ग्रांड फाइनल में जगह बना ली है । दोनों के बीच कल रात ग्रांड फाइनल का पहला क्वालिफायर खेला गया जिसमें 4 रैपिड मुकाबलों के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था पर उसके बाद हुए अरमागोडेन टाईब्रेक में जीत दर्ज करते हुए कार्लसन फाइनल में पहुँचने में सफल रहे । वही इस बार चैम्पियन चैस टूर में हुए बदलाव के तहत हारने के बाद भी हिकारु नाकामुरा के पास ग्रांड फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका है अब उन्हे कल यूएसए के वेसली सो और भारत के अर्जुन एरिगासी के बीच जीतने वाले खिलाड़ी से मुक़ाबला खेलना होगा और वहाँ जो भी खिलाड़ी जीतेगे वह ग्रांड फाइनल में कार्लसन के साथ मुक़ाबला खेलेगा । भारत के अर्जुन एरिगासी नें हमवतन डी गुकेश को 1.5-0.5 से मात देते हुए लुजर्स सेमी फाइनल में जगह बनाई है जबकि वेसली सो नें फीडे के अलेक्सी सराना पर 2-0 से जीत दर्ज की है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News