आईजोल एफसी ने विरोधी के मैदान पर सत्र की पहली जीत दर्ज की

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 11:50 PM (IST)

नई दिल्ली : आइजोल एफसी ने सोमवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर चल रहे सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-1 से हराकर विरोधी के मैदान पर सत्र की पहली जीत दर्ज की। आइजोल की टीम हेनरी किसेका और लालचानहिमा सेइलो के गोल से अंतिम लम्हों तक आसान जीत की ओर बढ़ रही थी। स्थानापन्न खिलाड़ी कार्लोस पाओ ने 86वें मिनट में गोल दागकर सुदेवा दिल्ली एफसी को वापसी दिलाने का प्रयास किया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News