अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स के मैदान में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 04:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम ने 7 साल बाद लॉर्ड्स के मैदान पर एक बार फिर टेस्ट मैच जीत लिया है। लेकिन इस टेस्ट मैच में भी अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एक अच्छी और बहुमूल्य पारी देखने को मिली। जैसा उन्होंने साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेली थी। उस समय रहाणे ने लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ा था पर इस बार वह शतक बनाने से चूक गए और 61 रन पर आउट हो गए। रहाणे की यह पारी भारतीय टीम की जीत के लिए बहुत कारगार सिद्ध साबित हुई। भारत की दूसरी पारी में रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनकी इस पारी के कारण ही रहाणे ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर दर्ज कर लिए हैं। देखें उनके रिकॉर्ड -

सेना देशों के खिलाफ सर्वाधिक बार उच्च स्कोर

4: अजिंक्य रहाणे*
4: अजित वाडेकर
4: दिलीप वेंगसरकर
4: वीवीएस लक्ष्मण

सेना देशों में टेस्ट जीत का सर्वाधिक बार हिस्सा होंगे भारतीय

9 - इशांत शर्मा
9 - चेतेश्वर पुजारा
8 - अजिंक्य रहाणे
7 - सचिन तेंदुलकर
7 - राहुल द्रविड़

तीसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली हो

929: रहाणे
873 : लक्ष्मण
863 : द्रविड़
863 : पुजारा
842 : कोहली
670 : सचिन

लॉर्ड्स में रहाणे का प्रदर्शन

2014 -103
2021 - 61 

रहाणे इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर दो बार 50 से अधिक स्कोर बनाया हो। दोनों मैचों में टीम को जीत मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News