कोहली के पीछे पीछे अजिंक्य रहाणे, ट्वंटी 20 क्रिकेट में पूरे किए 7 हजार रन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 09:18 PM (IST)

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को 7,000 टी20 रन पूरे कर लिए। इस अनुभवी खिलाड़ी ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ अपनी टीम के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। मैच के दौरान रहाणे ने 35 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। उनके रन 174.29 से अधिक के स्ट्राइक रेट से आए हैं। 276 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रहाणे ने 29.81 की औसत और 124 से कुछ अधिक की स्ट्राइक रेट से 7,036 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 50 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105* है। बता दें कि बीते दिनों विराट कोहली ने भी ट्वंटी 20 क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे किए थे। 

 

 


चालू सीजन के दौरान रहाणे ने 36.80 की औसत से 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 है और वह इस सीजन में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 36.22 की औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 22 शतक और 88 अर्द्धशतक के साथ 14,562 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* है।

 

ऐसा रहा मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की करते हुए मिशेल मार्श और निकोल्स पूरन के अर्धशतकों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर कोलकाता के सामने 239 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन ही बनाते हुए 4 रन से पीछे रह गई। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News