पिता-पुत्री की जोड़ी ने फतह किया माउंट एवरेस्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 10:13 PM (IST)
नई दिल्ली : अजीत बजाज और दीया बजाज की पिता-पुत्री की जोड़ी ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर ली है। रोमांचक यात्राओं के शौकीन अजीत बजाज और उनकी पर्वतारोही बेटी दीया ने 16 अप्रैल को इस अभियान की की शुरुआत की थी। रास्ते के तमाम खतरों और ऊंचाई पर तेजी से बदलते मौसम से जूझते हुए आखिरकार यह जोड़ी माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करने में कामयाब रही।
अजीत ने बताया कि जैसे ही वे दोनों माउंट एवरेस्ट के करीब पहुंचे, वे विश्व के प्राकृतिक अजूबों में से एक इस चोटी को निहारने लगे। उन्होंने कहा- हमें वहां पहुंचकर महसूस हुआ कि हम कभी भी पहाड़ पर फतह हासिल नहीं कर सकते और हमें पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ पर्वत पर चढऩा सीखना होगा। प्रकृति मां ही सर्वोच्च शक्ति है।
दीया का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा और उनके पिता से मिल रहा प्रोत्साहन देश की बालिकाओं के लिए प्रकाश स्तंभ बनेगा। अजीत उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर स्कीइंग करने वाले पहले भारतीय है। उन्हें इस उपलब्धि के लिए पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।