मुंबई इंडियंस टीम में सूर्यकुमार की जगह लेगा यह खिलाड़ी, घरेलू क्रिकेट में दिखा चुका है कमाल

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 08:42 PM (IST)

मुंबई : मुंबई इंडियंस ने चोटिल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह उत्तराखंड के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया है। सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए थे। 

मधवाल 28 साल के मध्यम गति के गेंदबाज हैं। उन्होंने 15 टी20 मैच खेले हैं और 26.60 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपए की कीमत के साथ मुंबई की टीम में शामिल हुए हैं। मधवाल ‘सपोर्ट टीम' के सदस्य के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। उन्हें टीम के सत्र पूर्व शिविर के लिए भी चुना गया था। उन्होंने इस दौरान गेंद से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें सत्र के बीच में टीम में शामिल होने का अवसर मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News