अलकराज और नॉरी रियो ओपन के फाइनल में

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 01:09 PM (IST)

रियो डी जेनेरियो: शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकराज और कैमरून नॉरी ने रियो ओपन के सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की जिससे लगातार दूसरे टूर्नामेंट में दोनों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। 

इससे पहले 20 फरवरी को दोनों का सामना अर्जेंटीना ओपन के फाइनल में हुआ था जहां स्पेन के अलकराज ने नॉरी को शिकस्त दी थी।   उन्नीस साल के अलकराज ने शनिवार को निकोलस जैरी को 6-7 (2), 7-5, 6-0 से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। इससे पहले ब्रिटेन के नॉरी ने लगभग ढाई घंटे तक चले मुकाबले में बर्नबे जपाटा मिरालेस को 6-2, 3-6, 7-6 (3) से हराया।

 नॉरी इस साल का तीसरा फाइनल मुकाबला खेलेंगे। वह 2023 में  सबसे ज्यादा 17 जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी है। उन्हें इस दौरान तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News