अमरीका ने इटली को हराकर पहला यूनाईटेड कप जीता

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 03:59 PM (IST)

सिडनी : अमरीका ने रविवार को यहां मिश्रित टेनिस टीम टूर्नामेंट पहले यूनाईटेड कप में इटली पर आसान जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने बेस्ट ऑफ फाइव मुकाबले के तीसरे पुरुष एकल मैच में विंबलडन के पूर्व फाइनलिस्ट माटियो बेरेटिनी को 7-6 (4), 7-6 (7) से हराकर अमरीका को 3-0 की विजयी बढ़त दिलाई। 

इससे पहले जेसिका पेगुला ने महिला एकल में मार्टिना ट्रेविसान को 6-4, 6-2 से हराकर अमरीका को 1-0 से आगे किया था। अमरीकी ओपन 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले फ्रांसेस टियाफो ने अमरीका की बढ़त को 2-0 किया जब पहला सेट 2-6 से गंवाने के बाद लोरेंजो मुसेटी कंधे की चोट के कारण मैच से हट गए। 

मेडिसन कीज और लूसिया ब्रोंजेटी के बीच एकल मुकाबला खिताब के लिहाज से इसके बाद महज औपचारिकता रह गया जबकि रैंकिंग अंक और इनामी राशि दांव पर लगी थी। अमरीका शुरुआत से ही 18 देशों के इस टूर्नामेंट में खिताब का दावेदार माना जा रहा था क्योंकि उसके चारों एकल खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News