FIFA 2022 : अमेरिका की कमान टाइलर एडम्स को, इस विश्व कप में सबसे युवा कप्तान

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 09:32 PM (IST)

दोहा: टाइलर एडम्स को फुटबॉल विश्व कप में अमेरिका की टीम की कप्तानी सौंपी गई है और वह इस साल के टूर्नामेंट में 23 बरस की उम्र के साथ सबसे युवा कप्तान है। वह साथ ही 1950 में वाल्टर बेहर के बाद फुटबॉल विश्व कप में अमेरिका की कमान संभालने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इस साल के विश्व कप के लिए घोषित 32 कप्तानों में से अंतिम एडम्स 30 साल से कम उम्र के सिर्फ दूसरे कप्तान हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के फारवर्ड हैरी केन 29 वर्ष के हैं और 2018 विश्व कप से टीम की कप्तानी कर रहे हैं जब वह 24 वर्ष के थे। 

संयुक्त राज्य अमेरिका के कोच ग्रेग बेरहॉल्टर ने विश्व कप मैच में अमेरिका की वेल्स से भिड़ंत से एक दिन पहले रविवार को कप्तान के रूप में एडम्स के नाम की घोषणा की। यह 2014 विश्व कप के बाद अमेरिका का विश्व कप में पहला मुकाबला होगा। बेरहॉल्टर ने कहा, ‘‘वह अपने कार्यों और अपने शब्दों से नेतृत्व करता है।'' न्यूयॉर्क के वेपिंगर के रहने वाले एडम्स इससे पहले नौ बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें टीम को सात जीत मिली जबकि टीम को एक हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News