एंडरसन ने इन गेंदबाजों को बताया अपने से बेहतर, एक भी भारतीय नहीं शामिल

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर कई रिकाॅर्ड अपने नाम किए। वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं, वहीं एक सीरीज में सबसे ज्यादा (कुल 24) विकेट भी ली हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि मुझसे भी बेहतरीन गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन हैं।

PunjabKesari

एंडरसन ने मैकग्रा के बारे में बात करते हुए कहा, ''वह मुझसे बेहतर गेंदबाज थे। मैं भले ही विकेट लेने के मामले में उनसे आगे निकल गया हूं लेकिन मैकग्रा का बाउंस, सटीक गेंदबाजी, आक्रामक रवैया और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता उन्हें मुझसे बेहतर बनाती है। उनके पास सब कुछ था, मैं गेंदबाजों को तब से पढ़ रहा हूं जब मैं आठ वर्ष का था।'' 

PunjabKesari

बता दें कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर मैकग्रा के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा। एंडरसन के नाम अब 143 मैचों में 564 विकेट हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे मैकग्रा का रवैया पसंद आता था। वह फील्ड पर मेरी तरह जुझारू थे और उन्हें रन देना एवं विकेट न ले पाना बिल्कुल पसंद नहीं था।''

PunjabKesari

स्टेन के बारे में एंडरसन ने कहा, ''मैं अपने जीवन में कई तेज गेंदबाजों को देखा है। मैंने पहले टीवी में और फिर शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलते समय मैदान में कई गेंदबाजों को देखा है। मैं अभी भी टीवी देखते समय तेज गेंदबाजों को देखकर उनसे सीखने की कोशिश करता हूं। आधुनिक काल में मुझे स्टेन बहुत पसंद हैं। अपनी तेजी, नियंत्रण और स्विंग के कारण वह मुझसे बेहतर गेंदबाज हैं।''

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News