आंद्रे रसेल का बड़ा बयान, कहा- बायो-बबल ने मुझे मानसिक तौर पर प्रभावित किया

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 05:41 PM (IST)

अबूधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स और वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने बड़ा बयान दिया है। रसेल ने कहा है कि बायो-बबल में जीवन उन्हें थका रहा है। रसेल इस समय पाकिस्तान सुपर लीग खेलने के लिए सयंक्त अरब अमीरात में हैं। रसेल ने कहा कि क्वारनटीन उनके जिंदगी पर हावी हो रहा है और उन्हें काफी प्रभावित कर रहा है। 

आंद्रे रसेल ने कहा कि मैं किसी अन्य खिलाड़ी, या कोचों या किसी से भी बात नहीं कर सकता जो इस पूरे बायो बबल से गुजर रहा है। लेकिन इसने निश्चित रूप से मुझ पर मानसिक रूप से भारी असर डाला है क्योंकि बायो बबल से बायो बबल तक एक कमरे में बंद रहकर, आप टहलने के लिए बाहर भी नहीं जा सकते, आप कुछ खास जगहों पर नहीं जा सकते, आप लोगों से नहीं मिल सकते। यह बहुत अलग है।

रसेल ने कहा कि वह एक्सरसाइज करके खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहें हैं और होटल के कमरे में खुद को व्यस्त रख रहे हैं। मैं खुदकिस्मत हूं कि अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं। लेकिन मैं खुश नहीं हूं। मैं खुश हूं कि हम अभी भी खेल रहे हैं। हम अभी भी अपना काम कर रहे हैं। यह हमारे लिए कठिन है। लेकिन भले ही हमने इसके लिए तैयारी की हो फिर भी यह हम पर भारी पड़ रहा है। 

रसेल ने कहा कि अभी तक तो मेरे लिए मुझे अपने कमरे में एक बाइक या कुछ और पसंद है ताकि मैं अपनी हृदय गति बढ़ा सकूं। मैं अपने पास मौजूद जगह का उपयोग करूंगा, फर्श पर जाऊंगा, कुछ पुश-अप्स करूंगा। मैं कुछ एक्सरसाईज करने के लिए कमरे में सामान का उपयोग करता हूं। गौर हो कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड जाने से पहले कहा था कि हम जिस तरह प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।  खिलाड़ियों के लिए प्रेरित रहना और लंबी अवधि के लिए सही तरह की मानसिक जगह ढूंढना बहुत मुश्किल है। क्योंकि हमें पूरी दिन वह प्रक्रिया दोहरानी पड़ती है और कई दबाव से भी गुजरना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News