विराट कोहली ने शारीरिक नहीं, मानसिक थकान के कारण लिया संन्यास : रवि शास्त्री

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 11:06 PM (IST)

दुबई : पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर हैरानी जताई, क्योंकि उनका मानना है कि कोहली में 2-3 साल और लंबे प्रारूप में खेलने की क्षमता थी। शास्त्री ने कहा कि लगातार सार्वजनिक टीका-टिप्पणी के कारण कोहली मानसिक रूप से थक चुके थे। कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके साथ उनके शानदार करियर का अंत हुआ। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में बताया कि संन्यास की घोषणा से एक सप्ताह पहले कोहली से उनकी बात हुई थी, और उनका दिमाग स्पष्ट था। शास्त्री ने कहा कि मुझे लगा कि उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए अभी समय बाकी है, लेकिन मानसिक थकान शरीर को प्रभावित करती है। वह शारीरिक रूप से फिट हैं, लेकिन मानसिक थकान ने उन्हें यह फैसला लेने के लिए प्रेरित किया।

 

शास्त्री ने कोहली के आकर्षक व्यक्तित्व और लगातार सुर्खियों में रहने के कारण ‘बर्नआउट’ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोहली ने दुनिया भर में प्रशंसकों को प्रेरित किया और पिछले दशक में किसी भी क्रिकेटर से ज्यादा लोकप्रियता हासिल की। कोहली ने भारत को 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत दिलाई, जो किसी भी भारतीय कप्तान की सबसे ज्यादा जीत है।

शास्त्री ने कोहली के साथ अपनी कोच-कप्तान जोड़ी को भारतीय टेस्ट क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ी बताया। उन्होंने कहा कि कोहली हर काम में शत प्रतिशत देते थे, फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो, फील्डिंग हो या कप्तानी। शास्त्री ने चिंता जताई कि इतनी अधिक भागीदारी के कारण कोहली बर्नआउट की कगार पर थे, जिसने उनके संन्यास के फैसले को प्रभावित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News