चैम्पियन चैस टूर शतरंज – नीदरलैंड के अनीश गिरि बने विजेता

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 07:32 PM (IST)

टोन्स्बेर्ग ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इन्विटेशनल के ख़िताबी  फाइनल मुक़ाबले मे रूस के इयान नेपोंनियची को टाईब्रेक मे 2-0 से मात देते हुए नीदरलैंड के अनीश गिरि नें टूर में अपनी पहली ख़िताबी जीत हासिल की ।

दोनों के बीच फाइनल के पहले दिन चारों रैपिड ड्रॉ रहने से स्कोर 2-2 था और दूसरे दिन हुए चार रैपिड मुकाबलों में एक अनीश नें तो एक नेपोंनियची नें जीता जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ रहने से एक बार फिर स्कोर 2-2 से टाई रहा ।

PunjabKesari

ऐसे में टाईब्रेक में दो ब्लिट्ज़ मुक़ाबले हुए जिसमें पहले मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन ओपनिंग में अनीश नें 32 चालों में जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली जबकि दूसरे मैच में अनीश नें काले मोहरो से खेलते हुए नीमजोविच लारसन ओपेनिंग को 42 चालों में ध्वस्त करते हुए 2-0 से टाईब्रेक जीत लिया और खिताब अपने नाम किया ।  और नेपो को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा 

PunjabKesari

विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में यूएस के वेसली सो को लगातार दो दिन 3-1 और 2-1 से पराजित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया ।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Related News