टेनिस की नई सनसनी अंकिता रैना ने डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में तीन स्थानों के सुधार के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 165वीं रैंकिंग हासिल की जबकि पुरूषों में प्रजनेश गुणेश्वरन एक स्थान के नुकसान के साथ 103वें स्थान पर खिसक गए। पिछले सप्ताह 168वें स्थान पर काबिज 26 साल की भारतीय खिलाड़ी के नाम 346 रेटिंग अंक है। शीर्ष दो सौ खिलाडिय़ों में अंकिता इकलौती भारतीय है। उनके बाद करमन कौर थांडी (211) और प्रांजला यादलापल्लि (293) का नंबर आता है। 

Ankita Raina Got higher Spot in WTA single Ranking

महिलाओं की युगल रैंकिंग में अंकिता 164वें स्थान पर है और वह 24 साल की प्रार्थना थोंबारे के बाद दूसरी शीर्ष भारतीय है। प्रार्थना रैंकिंग में 145वें स्थान पर काबिज है लेकिन इस खिलाड़़ी को पिछले सप्ताह के मुकाबले पांच स्थानों का नुकसान हुआ है। शीर्ष दो सौ में करमन भी शामिल है जो 189वें पायदान पर है। प्रजनेश ने पिछले सप्ताह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी लेकिन पुरुषों की नवीनतम एटीपी रैंकिंग में वह एक पायदान खिसक कर 103वें स्थान पर आ गए है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर से बाहर होने वाले 29 साल के इस भारतीय के नाम 550 रेटिंग अंक है।

Ankita Raina Got higher Spot in WTA single Ranking

रामकुमार रामनाथन (133वां स्थान) इस रैंकिंग में प्रजनेश के बाद दूसरे शीर्ष भारतीय है। चोट के कारण कोर्ट से बाहर चल 26 साल के युकी भांबरी की फिर से नुकसान हुआ हैं और वह 151वें से 152वें स्थान पर खिसक गए है। शीर्ष 300 में साकेत मायनेनी(260) और युवा खिलाड़ी शशी कुमार मुकुंद (293) भी शामिल है। एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 2095 रेंटिंग अंक के साथ 37वें और दिविज शरण 40वें स्थान पर है। शीर्ष 100 रैंकिंग में जीवन नेंदुचेझियान (तीन स्थानों के नुकसान के साथ 79वीं रैंकिंग) और लिएंडर पेस (चार स्थान के नुकसान के साथ 82वां स्थान) भी शामिल हैं। युगल में इसके बाद पूरव राजा (103), श्रीराम बालाजी (107) और विष्णु वर्धन (136) का स्थान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News