पहले 2 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किसको मिली जगह

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट में दस विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को चोटिल शार्दुल ठाकुर के स्थान पर कैरेबियाई टीम के साथ होने वाले पहले दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है।    

बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिये शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को टीम में रखा है। ठाकुर मांसपेशियों के कारण वनडे श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।’’
Umesh Yadav, Announcement of Indian team for first two ODIs भारतीय टीम  

शार्दुल को हैदराबाद टेस्ट मैच में पदार्पण का मौका मिला था लेकिन केवल दस गेंद करने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें मैदान छोडऩा पड़ा था। उमेश ने इस मैच में दस विकेट लिए थे और घरेलू धरती पर यह कारनामा करने वाले वह केवल तीसरे तेज गेंदबाज हैं।

भारतीय टीम पहले दो वनडे के लिए इस प्रकार है- 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडु, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और उमेश यादव।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News