प्रो कबड्डी लीग से पहले पुणे के मुख्य कोच बने अनुप कुमार

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 05:06 PM (IST)

पुणे : पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग के आगामी सातवें सत्र के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनुप कुमार को मुख्य कोच बनाया है। अनुप कुमार की कप्तानी में भारत ने 2010 और 2014 के एशियाई खेलों के पुरूष कबड्डी में स्वर्ण पदक जीता था। उनके नेतृत्व में टीम ने 2016 में कबड्डी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने पिछले साल इस लीग में खेलने के बाद संन्यास की घोषणा की थी। 

टीम की ओर से जारी विज्ञप्ति में अनुप ने कहा, ‘कबड्डी मेरा पहला प्यार है और मैंने इस खेल को सब कुछ दिया है। कोच के रूप में यह मेरा पहला अनुभव होगा। मैं अपना ध्यान टीम के कौशल, फिटनेस और मैच के दौरान दिमाग की उपस्थिति को बेहतर बनाने पर केंद्रित करूंगा।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News