तीरंदाजी विश्व कप तीसरा चरण : अदिति ने तोड़ा अंडर-18 विश्व रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 08:14 PM (IST)

मेडेलिन : अदिति स्वामी ने कोलंबिया के मेडेलिन में तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में अंडर 18 विश्व रिकॉर्ड तोड़कर अगले दौर के लिये क्वालीफाई कर लिया । पिछले साल दिसंबर में एशिया कप के तीसरे चरण में रजत पदक जीतने वाली 16 वर्ष की अदिति ने महिलाओं के कंपाउंड वर्ग में 720 में से 711 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया । पहली बार विश्व कप सत्र खेल रही अदिति ने 705 का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जो मई में अमेरिका की लाइको अरेओला ने बनाया था । 

PunjabKesari

अदिति ने कहा ,‘‘ यह शानदार है । मैं बहुत खुश हूं । मुझे यकीन नहीं था कि मैं ऐसा स्कोर करूंगी।'' भारत की ही विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेन्नम भी उससे पीछे रही । अदिति, ज्योति और परणीत कौर ने टीम वर्ग में भी क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया लेकिन विश्व रिकॉर्ड से एक अंक से चूक गए । पुरूष वर्ग में पहले दो चरण से बाहर रहे अभिषेक वर्मा भारतीयों में शीर्ष रहे । ओजस देवताले 13वें और प्रथमेश जावकर 19वें स्थान पर रहे । रजत चौहान 28वें स्थान पर रहे । भारत की कंपाउंड पुरूष टीम अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News