कोरोना वायरस महामारी के बीच अर्जेंटीना खेल रहा है नई तरह की फुटबॉल

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 06:26 PM (IST)

पेरगामिनो (अर्जेंटीना) : फुटबॉल के दीवाने अर्जेंटीना को लंबे समय तक इस खूबसूरत खेल से दूर रख पाना मुश्किल है और इसी दीवानगी के चलते यहां फुटबॉल का नया स्वरूप खोजा गया है जिसमें सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर नए नियमों का पालन किया जा रहा है। इसे यहां की भाषा में ‘मेटेगोल ह्यूमेनो’ या ‘ह्यूमन फुसबॉल’ कहा जा रहा है। इसमें मैदान को सफेद चॉक से 12 आयतों में बांट दिया गया है और हर खिलाड़ी की जगह निर्धारित है।
गेंद आयतों से ही पास की जा सकेगी और खिलाड़ी अपने क्षेत्र में ही ड्रिबल कर सकेंगे। एक-दूसरे से भिडऩे का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। वेंडे ह्यूमो एफसी और लोस मिसमोस डे सियेम्पेरे की अमैच्योर टीमों ने इस प्रारूप में मैच खेला। उन्होंने कहा कि सौ दिन बाद फुटबॉल खेलकर वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। एक खिलाड़ी ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि इतने समय बाद फिर खेला। ऐसा लग रहा है कि हम फिर से सांस ले पा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News