सचिन के बेटे अर्जुन का कहर, 5 विकेट हासिल कर मुंबई को दिलाई जीत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 02:10 PM (IST)

मुंबईः महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के पांच विकेट के दम पर मुंबई ने आज कूच बेहार अंडर-19 ट्राफी में रेलवे को पराजित किया। इस सत्र में यह तीसरी बार है जब अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने तीन सप्ताह पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ भी पांच विकेट और बाद में असम के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे।   

कांदिवली के जिमखाना मैदान में खेले गए मैच में अर्जुन को मैच की पहली पारी में कोई सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरी पारी में वापसी करते हुये उन्होंने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए। अर्जुन की गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने रेलवे को दूसरी पारी में 136 रन पर समेट कर मैच को पारी और 103 रन से अपने नाम किया।  

इससे पहले मुंबई ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यशवी भूपेन्द्र जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर 389 रन बनाए जिसके जवाब में रेलवे की पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई। पहली पारी में ए वसिष्ठ ने 30 रन खर्च की आठ विकेट लिये।  अर्जुन ने दूसरे पारी में रेलवे के शुरूआती चार विकेट झटकने के बाद पारी का नौवां विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए।  

Related News

फिर चला Yuzi Chahal का जादू, 5 विकेट लेकर टीम को दिलाई शानदार जीत

400 टेस्ट विकेट हासिल करने के राह पर टिम साउदी, चाहिए मात्र इतने विकेट

दलीप ट्रॉफी से दूर इंग्लैंड में धमाल मचा रहे युजी चहल, फिर चटकाए 5 विकेट

शाइनिंग स्टार Arjun Tendulkar ने निकाले 9 विकेट, गोवा सीए एकादश की बड़ी जीत

IND vs BAN : विकेट से मदद नहीं मिली, विकेट के लिए पुरानी रणनीति अपनाई : बुमराह

हसन महमूद ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, भारत में ऐसा कमाल करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बने

Duleep Trophy : मुशीर के बाद बड़े भाई सरफराज ने भी जड़े एक ओवर में 5 चौके

IND vs BAN : जसप्रीत बुमराह के 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे, बने छठे भारतीय तेज गेंदबाज

काउंटी में चमका माइकल वॉन का बेटा आर्ची, चटकाए 6 विकेट, देखें गेंदबाजी एक्शन

IND vs BAN : इस मैदान पर अपना 300वां विकेट लेने का यह अच्छा मौका है : रविंद्र जडेजा