जहीर खान ने भारत के लिए जो किया वही अर्शदीप कर सकता है: कुंबले

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना ​​है कि बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जो एक जमाने में जहीर खान निभाया करते थे। अर्शदीप ने इस साल के शुरू में भारत की तरफ से पदार्पण करने के बाद कुछ मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इनमें पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेला गया टी20 विश्व कप का मैच भी शामिल है जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे। 

कुंबले ने पंजाब किंग्स का कोच रहते हुए अर्शदीप को करीब से परखा है और वह उनसे काफी प्रभावित हैं। कुंबले ने कहा, ‘अर्शदीप निश्चित तौर पर परिपक्व हो गया है और मैं चाहता हूं कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे। उसमें वही सब कुछ करने की क्षमता है जो जहीर खान ने भारत के लिए किया था।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अर्शदीप भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। मैं उससे वास्तव में काफी प्रभावित हूं। मैंने उसके साथ तीन साल तक काम किया और पिछले आईपीएल में उसने दिखाया कि वह किस तरह से दबाव से निपटता है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News