Ashes 2023 : इंगलैंड ने जीता रोचक Headingley Test, सीरीज 2-1 पर टिकी, इन प्लेयरों का प्रदर्शन रहा शानदार
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 08:22 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड क्रिकेट टीम ने एशेज 2023 (Ashes 2023) के तहत हेडिंग्ले के मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्ट तीन विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 से वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम और लॉड्रर्स में खेले गए मुकाबले जीते थे। करो या मरो हेडिंग्ले टेस्ट में इंगलैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन कर 254 रन बनाए और टेस्ट जीत लिया।
ऐसा रहा तीसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 263-10 (60.4 ओवर)
ट्रेविस हेड 39 (74), मिशेल मार्श 118 (118)
मार्क वुड 5/34, क्रिस वोक्स 3/73
इंग्लैंड पहली पारी 237-10 (52.3 ओवर)
बेन स्टोक्स 80 (108), जैक क्राउले 33 (39)
पैट कमिंस 6/91, मिचेल स्टार्क 2/59
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 224-10 (67.1 ओवर)
उसमान ख्वाजा 43 (96), ट्रेविस हेड 77 (112)
स्टुअर्ट ब्रॉड 3/45, क्रिस वोक्स 3/68
इंग्लैंड दूसरी पारी 254-7 (50 ओवर)
हैरी ब्रूक 75 (93), जैक क्राउले 44 (55)
मिचेल स्टार्क 5/78, मिचेल मार्श 1/23
इंगलैंड 3 विकेट से मुकाबला जीता।