एशेज महिला सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का लगा बड़ा झटका, कप्तान लैनिंग हुईं टीम से बाहर

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 04:15 PM (IST)

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग मेडिकल कारणों से इंग्लैंड में महिलाओं की एशेज क्रिकेट श्रृंखला से बाहर हो गई। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि लानिंग ने मेडिकल सलाह के बाद बाहर होने का फैसला किया है । इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी गई। 

आस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट परफार्मेस के प्रमुख शॉन फ्लेगलेर ने कहा, ‘‘यह मेग के लिये निराशाजनक है कि वह एशेज नहीं खेल पायेगी । टीम के लिये यह अहम श्रृंखला है और उसकी कमी खलेगी । लेकिन उसे पता है कि सेहत सबसे पहले है । वह घर पर मेडिकल स्टाफ के साथ काम करेगी और जल्दी वापसी की कोशिश करेगी ।'' 

उनकी गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली टीम की कप्तान होंगी । श्रृंखला 22 जून से नॉटिंघम में शुरू होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News

Recommended News