रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 01:05 PM (IST)

इंदौर: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के कप्तान मोमेनुल हम को 37 रन पर बोल्ड करते हुए मैच में अपना पहला विकेट लेकर धरेलू क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है। 

रविचंद्रन अश्विन के घरेलू क्रिकेट में विकेट 

PunjabKesari, Anil Kumble photo, Harbhajan Singh photo
दरअसल, इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में अश्विन एक विकेट हासिल करके वह अनिल कुंबले (Anil Kumble) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के धरेलू क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करने वाले तीसरे  भारतीय गेंदबाज बनकर खास क्लब में शामिल हो गए है। आपको बता दें कि घरेलू मैदान पर 250 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व महान गेंदबाज अनिल कुंबले 350 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 265 विकेट चटकाए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News