मैदान पर उतरकर खेलने के लिए बेताब है अश्विन, सदगुरु के साथ चैट में कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 10:16 AM (IST)

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण दो महीने से अधिक समय तक घर में रहने को मजबूर भारत के दिग्गज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को कहा कि वह अब असहज महसूस कर रहे हैं और मैदान पर उतरकर खेलने के लिए बेताब हैं। अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह अश्विन भी इस घातक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से अभ्यास नहीं कर पाए हैं।

PunjabKesari
अश्विन ने सदगुरू के साथ आनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘शुरुआत में मुझे लगा कि मैं ठीक हूं लेकिन अब मैं असहज हो रहा हूं, मैं मैदान पर उतरकर खेलना चाहता हूं या ऐसा ही कुछ करना चाहता हूं, घर के अंदर मैं असहज हो रहा हूं।' बातचीत के दौरान अश्विन ने होस्ट की भूमिका निभाई और सदगुरू से कोविड-19 और अन्य मुद्दों पर कई सवाल पूछे। तैंतीस साल के स्पिनर अश्विन चेन्नई में रहते हैं जहां अब तक खेल गतिविधियां दोबारा शुरू नहीं हुई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News