लाहौर में विराट कोहली ! PAK vs BAN मैच में विराट की जर्सी पहनकर पहुंचा पाकिस्तानी फैन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 11:02 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एशिया कप 2023 सुपर फोर चरण के उद्घाटन मैच में बांग्लादेश से खेला। यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाने वाला आखिरी मैच था। अब अगला भाग श्रीलंका में होगा। मैच के दौरान गद्दाफी स्टेडियम में एक फैन को विराट कोहली का नाम और जर्सी नंबर 18 छपी जर्सी पहने देखा गया। प्रशंसकों को यह पसंद आया कि कैसे विराट कोहली के लिए प्यार सीमा पार कर गया और कुछ ही समय में इसे वायरल कर दिया। देखें वीडियो-
Virat Kohli spotted in Pakistani Jersey. #AsiaCup2023 pic.twitter.com/YUTTQiC5le
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 6, 2023
बता दें कि एशिया कप 2023 के सुपर फोर ओपनर में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तान को 193 रन का लक्ष्य दिया था। कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 तो मुश्फिकुर रहीम ने 64 रन बनाए। हारिस रउफ और नसीम शाह सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने क्रमशः 4 और 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में पाकिस्तान ने इमाम उल हक के 78 तो मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।