श्रीलंका नहीं बांगलादेश में हो सकता है Asia Cup 2022, श्रीलंका बोर्ड को होगा इतना नुकसान

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 10:51 PM (IST)

खेल डैस्क : एशियाई क्रिकेट परिषद आगामी टूर्नामैंट को लेकर बड़ा फैसले लेने के मूड में दिख रहा है। क्योंकि मेजबान श्रीलंका में इस समय स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसे में एसीसी एशिया कप का आयोजन बांगलादेश में करवाने की सोच रहा है। श्रीलंका में पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमाने के बाद प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के निजी आवास को आग लगा दी थी। ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग गाले स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए थे। 

संभावित मैच
27 अगस्त : श्रीलंका बनाम बांगलादेश
28 अगस्त : भारत बनाम पाकिस्तान
29 अगस्त : बांगलादेश बनाम अफगानिस्तान
30 अगस्त : पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर
31 अगस्त : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
1 सितंबर : भारत बनाम क्वालिफायर
इसके बाद टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। यहां 3 से लेकर 8 सितंबर के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल समेत मैचों की संख्या 13 मैच होगी। इसमें 6 ग्रुप स्टेज मैच, 6 सुपर फोर मैच और 1 फाइनल शामिल होगा। ग्रुप स्टेज के 6 मैच 27 अगस्त से 1 सितंबर के बीच खेले जाने की उम्मीद है।

Asia Cup 2022, Bangladesh, cricket news in hindi, sports news, ACC, Asian Cricket Council, एशिया कप 2022, बांग्लादेश, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, एसीसी, एशियाई क्रिकेट परिषद

ऐसा होगा प्रारूप 
2022 का प्रारूप संभवत: 2018 संस्करण के जैसा होगा। इसमें 6 टीमें 3-3 टीमों के दो समूहों में विभाजित होंगी। भारत और पाकिस्तान एक ही समूह में हैं। सभी टीमें एक-दूसरे से एक बार खेलेंगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर फोर में प्रत्येक टीम 3 मुकाबले खेलेगी। टॉप दो टीमें फाइनल में जाएंगी।

ऐसी है टॉप टीमों की परफार्मेंस
भारत :
भागीदारी 13, टाइटल जीते 7, रनर अप 3
श्रीलंका : भागीदारी 14, टाइटल जीते 5, रनर अप 6
पाकिस्तान : भागीदारी 13, टाइटल जीते 2, रनर अप 2
बांगलादेश : भागीदारी 13, टाइटल जीते 0, रनर अप 3
भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2018 में टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामैंट को सिर्फ दो ही बार जीत पाया है। यह टूर्नामैंट 2016 में टी-20 फार्मेट में खेला गया था जहां भारत चैम्पियन तो बांगलादेश रनरअप रहा था। 

Asia Cup 2022, Bangladesh, cricket news in hindi, sports news, ACC, Asian Cricket Council, एशिया कप 2022, बांग्लादेश, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, एसीसी, एशियाई क्रिकेट परिषद

श्रीलंका को होगा भारी नुकसान
बीते दिनों एसएलसी के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा था कि अगर एशिया कप श्रीलंका में नहीं होता है तो 6 मिलियन का नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों की मेजबानी करने से बड़ा राजस्व प्राप्त होता है। इसलिए हम अभी भी देशों को श्रीलंका में खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे लिए राजस्व महत्वपूर्ण है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News