एशियाई खेल : श्रीहरि और महिला फ्रीस्टाइल रिले टीम फाइनल में पहुंची

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 12:46 PM (IST)

हांगझोउ : स्टार तैराक श्रीहरि नटराज और भारतीय महिला टीम ने एशियाई खेलों में रविवार को क्रमश: सौ मीटर पुरूष बैकस्ट्रोक और चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले फाइनल में प्रवेश कर लिया। ओलंपियन माना पटेल, धिनिधि देसिंघु, जानवी चौधरी और शिवांगी शर्मा 3:53.80 सेकंड का समय निकालकर दस टीमों में छठे स्थान पर रहे। 

वहीं श्रीहरि 54.71 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में दूसरे और कुल पांचवें स्थान पर रहे। भारत के उत्कर्ष पाटिल 59.42 सेकंड के साथ पुरूषों की सौ मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 20वें स्थान पर रहे। तनीश जॉर्ज मैथ्यू और अनिल कुमार पुरूषों के 100 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में क्रमश: 12वें और 17वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News