एशियन नेशंस कप शतरंज क्वाटर फाइनल – भारत की नजर सेमी फाइनल पर

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 09:29 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) एशियन ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज मे ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो मे क्वाटर फाइनल खेलेगा और नजरे सेमी फाइनल पहुँचने पर रहेंगी । महिला वर्ग मे भारत नें ग्रुप चरण मे पहला स्थान हासिल किया था और अब ऐसे मे क्वाटर फाइनल मे टीम के सामने आठवे स्थान पर रही किरगिस्तान होगी । औसत रेटिंग 2284 वाली भारतीय टीम के सामने 1702 औसत रेटिंग की किर्गिस्तान की टीम वैसे तो बेहद कमजोर नजर आती है पर भारतीय टीम को बेहद सावधान रहना होगा । 

PunjabKesari

टीम की कप्तान मेरी गोम्स नें पंजाब केसरी से बातचीत मे कहा “अब तक टीम के प्रदर्शन से मे बेहद खुश हूँ और टीम नें किसी भी एक खिलाड़ी पर निर्भरता नहीं रखी है जो टीम की ताकत है ईरान से हार को भूलकर हमने लगातार छह मैच जीते जो शानदार रहा ,फिलहाल हम बहुत ज्यादा आगे ना सोचकर पूरा ध्यान क्वाटर फाइनल मे लगा रहे है ,मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और हम अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे “


पुरुष वर्ग मे टीम ग्रुप चरण मे छठे स्थान पर रही जो की उम्मीद से फीका प्रदर्शन रहा पर उम्मीद है की क्वाटर फाइनल मे मंगोलिया के सामने भारत मजबूती से वापसी करेगा । भारतीय टीम की औसत रेटिंग 2609 के सामने 2285 औसत रेटिंग वाली मंगोलिया कितना बेहतर करेगी इस पर सबकी नजर है ।

PunjabKesari

भारतीय टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली नें पंजाब केसरी से बातचीत मे कहा “ हम क्वाटर फाइनल मे जब मंगोलिया से खेलेंगे तो यह एक नया टूर्नामेंट होगा और हम सभी अपना बेहतर देंगे ,ऑनलाइन टूर्नामेंट ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट से एकदम अलग होता है और यह सभी के लिए एक नया अनुभव है ,अभी हम एक समय मे एक ही मैच के बारे मे सोच रहे है और हम मानसिक, शारीरिक और शतरंज की तैयारी सब हिसाब से हम तैयार है मुझे उम्मीद है जल्द ये कोरोना जाएगा और हम ऑन द बोर्ड आमने सामने बैठकर भी ओलंपियाड ,एशियन खेल पाएंगे । 

मैच का सीधा प्रसारण देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से सुबह 11.30 बजे से 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News