शानदार जीत के साथ भारत एशियन नेशंस कप शतरंज के फाइनल मे

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 09:12 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) एशियन ऑनलाइन नेशंस कप के पुरुष और महिला वर्ग के सेमी फाइनल मे शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत फाइनल मे पहुँच गया है । फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम नें अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग मे मंगोलिया को और पुरुष वर्ग मे कजाखस्तान को पराजित किया । 

PunjabKesari
महिला वर्ग मे भारतीय टीम नें आज बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया को एकतरफा मुक़ाबले मे पहले राउंड मे 3.5-0.5 और दूसरे राउंड मे 4-0 से पराजित कर दिया । टीम के लिए पदमिनी राऊत ,आर वैशाली और नंधिधा पीवी नें दोनों मुक़ाबले जीते तो भक्ति कुलकर्णी नें दूसरे राउंड मे जीत दिलाई जबकि कप्तान मेरी गोम्स नें आधा अंक बनाया । वही दूसरे सेमी फ़ाइनल मे इन्डोनेशिया नें फिलीपींस को मात देते हुए फाइनल मे जगह बना ली है । अब देखना होगा की लगातार 10 जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम इन्डोनेशिया को पराजित कर एशियन कप की विजेता बनेगी या नहीं । 

PunjabKesari
पुरुष वर्ग मे भारतीय टीम नें मजबूत कजाखस्तान को पहले राउंड मे 2.5-1.5 तो दूसरे राउंड मे 3-1 से मात देते हुए फाइनल मे जगह बनाई , भारतीय टीम के लिए अधिबन भास्करन पहले राउंड के मैच विजेता साबित हुए उन्होने विरोधी कप्तान रीनात जुमबाएव को मात दी और बाकी सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहने से पहला राउंड भारत के नाम रहा जबकि दूसरे राउंड मे अधिबन, निहाल सरीन और सेथुरमन एसपी नें मुक़ाबले जीत कर भारत को फाइनल मे पहुंचा दिया । वही दूसरे सेमी फाइनल मे विशेष अनुमति से एशियन कप मे शामिल हुआ औस्ट्रेलिया नें ईरान को मात देकर फाइनल मे भारत से भिड़ना तय कर लिया है । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News