अगस्ता मास्टर्स : डस्टिन जॉनसन ने ली चार स्ट्रोक की बढ़त

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 05:46 PM (IST)

अगस्ता : दुनिया के नंबर एक गोल्फर डस्टिन जॉनसन ने अगस्ता मास्टर्स के अंतिम दौर में चार स्ट्रोक की बढ़त ले ली है। वह टूर्नामेंट जीतने के लिए तैयार हैं। शनिवार को जॉनसन ने प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन दौर के बाद 16 के स्कोर पर सात-अंडर 65 के साथ बोगी बनाई। दक्षिण कोरिया के सुंगजे इम, मैक्सिको के अब्राहम एनीसर और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन स्मिथ उनके सबसे करीब हैं। अमेरिकी गोल्फर जोकि मौसम की बाधा वाले पहले दौर में 65 के स्कोर के साथ उतरे थे। वह एक ही टूर्नामेंट में 65 या उससे कम स्कोर के दो अंक हासिल करने वाले मास्टर्स के इतिहास में पहले खिलाड़ी हैं।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट ने जॉनसन के हवाले से लिखा- मैंने खुद को कई बार इस स्थिति में डाला। मुझे पता है कि मैं इस स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया देता हूं। मैं कल के लिए बहुत सहज हूं। मैं इस स्थिति में बहुत बार रहा हूं। मैं चुनौती की प्रतीक्षा कर रहा हूं। यह अभी कठिन दिन होने जा रहा है। अगर मैं कल इसे पूरा करना चाहता हूं, तो मुझे अच्छा खेलना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News