AUS vs AFG : स्टीव स्मिथ ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, आऊट की कॉल ली वापिस

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 12:08 AM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेल भावना का परिचय दिया है जिसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है। लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान नूर अहमद के खिलाफ रन-आउट की अपील हुई थी। लेकिन स्मिथ ने इसे वापिस लेकर सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन किया। उक्त घटना 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई जब नूर अहमद यह सोचकर क्रीज से बाहर निकल आए कि ओवर खत्म हो गया है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंगलिस ने तुरंत बेल्स हटा दीं और रन-आउट की अपील की। यह सब स्मिथ देख रहे थे उन्होंने तुरंत अंपायर से अपील रद्द करने के लिए कहा। स्मिथ के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया सामने आईं- 

 

 


ऐसे खेली अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तान की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत खराब रही थी। गुरबाज 0 पर आऊट हो गए। इब्राहिम जादरान ने 28 गेंदों पर 22 रन बनाए जबकि रहमत शा 12 रन बनाकर आऊट हो गए। कप्तान शाहिदी सिर्फ 20 रन बनाकर जंपा का शिकार हो गए। इस दौरान एक छोर पर खड़े सदिकुल्लाह अटल ने अजमतुल्लाह जजई के साथ मिलकर स्कोर बनाने जारी रखे। अजमतुल्लाह ने 63 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए जबकि अटल शतक चूक गए। अटल 95 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। राशिद खान ने 19 रन बनाकर स्कोर 273 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 ओवर में ही 90 बनाकर अफगानिस्तान की उम्मीदें धुंधली कर दीं। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News