AUS vs IND : वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे टी20 में गेंदबाजी नहीं मिलने पर दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 11:08 PM (IST)
होबार्ट : अगर किसी को लगा था कि वाशिंगटन सुंदर पर गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलने के बाद बल्ले से प्रदर्शन करने का दबाव होगा तो इस भारतीय ऑलराउंडर ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 23 गेंद पर 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर उन्हें गलत साबित कर दिया।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी में वाशिंगटन का इस्तेमाल मुख्य रूप से इसलिए नहीं किया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में बहुत सारे दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने चार छक्के और तीन चौके लगाकर भारत की जीत आसान बना दी। वाशिंगटन ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत द्वारा 187 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अगर मैं यह सोचता रहूंगा कि मुझे गेंद से अधिक मौका नहीं मिलने पर बल्ले से जरूर प्रदर्शन करना है या इसका उलटा तो मुझे लगता है कि इससे मुझ पर बहुत दबाव पड़ेगा और इसका मतलब है कि आप सच में खेल का मजा नहीं ले रहे हैं।'
वाशिंगटन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जो करना चाहता है उसकी कल्पना करे और फिर उस योजना को परफेक्ट तरीके से लागू करे जो रविवार को हुआ। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस भी अभ्यास सत्र में जाता हूं उसका एक मकसद होता है। मैं सोचता हूं कि मैं उस सत्र से असल में क्या हासिल करना चाहता हूं और मैं उसे हासिल करने की कोशिश करता हूं। अगर यह पहले सत्र में नहीं होता है तो कुछ समय बाद हो जाता है।'
वाशिंगटन के लिए सभी प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना और हर प्रारूप की जरूरतों को पूरा कर पाना संतोष देता है। उन्होंने कहा, ‘चुनौतियां निश्चित रूप से रोमांचक होती हैं क्योंकि आप पर अलग-अलग सवाल फेंके जाते हैं और आपको बस उनके जवाब खोजने होते हैं और यही उच्चतम स्तर पर खेलने की खूबसूरती है।'
वाशिंगटन ने बताया कि इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद उन्हें एक अलग सोच अपनानी होगी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए तैयार होना होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस श्रृंखला के तुरंत बाद कुछ ही दिनों में हमारा टेस्ट (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) मैच खेलना है। एक बड़ी श्रृंखला आने वाली है इसलिए सबसे पहले तो अलग-अलग प्रारूप में खेलना ही बहुत रोमांचक है और साथ ही अलग-अलग प्रारूप में और अलग-अलग परिस्थितियों में अलग तरह से सोचना भी।'
वाशिंगटन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारत, आपको सफल होने के लिए इन दोनों जगहों पर थोड़ी अलग तरह से चीजें करनी होंगी। इसके लिए बहुत सोचना पड़ता है। हमारे आसपास बहुत से लोग हैं जिनसे हम हमेशा सवाल पूछ सकते हैं और जवाब ढूंढ सकते हैं और हा, यह हमेशा से ही रोमांचक रहा है।'

