AUS vs PAK : एडम जंपा के 150 वनडे विकेट पूरे, कप्तान Pat Cummins ने तारीफ में कहीं यह बात

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 11:00 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) 4 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफितखार अहमद और मोहम्मद नवाज की विकेट चटकाई जिससे ऑस्ट्रेलिया की जीत यकीनी हो गई। जंपा ने 4 विकेट लेने के साथ ही अपने वनडे करियर में 150 विकेट भी पूरे कर लिए। उनकी शानदार परफार्मेंस पर कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वह शानदार रहे हैं। उन्होंने आज मैच में अपनी क्लास दिखाई। वह हमारे बीच में असली विकेट लेने वाला गेंदबाज है। कमिंस ने कहा कि अब हमारा टारगेट इस बेंचमार्क को बनाए रखने पर है। 

 

AUS vs PAK, Adam Zampa, 150 ODI wickets, Pat Cummins, Cricket world cup 2023, cricket news, Sports, AUS बनाम PAK, एडम ज़म्पा, 150 एकदिवसीय विकेट, पैट कमिंस, क्रिकेट विश्व कप 2023, क्रिकेट समाचार, खेल

 


स्पिनरों के लिए सबसे तेज 150 वनडे विकेट (मैच)
78 - सकलैन मुश्ताक
80 - राशिद खान
84 - अजंता मेंडिस
88- कुलदीप यादव
89- इमरान ताहिर
89 - एडम जम्पा

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्रा और ब्रैट ली के नाम पर हैं जिन्होंने क्रमश: 249 और 221 मैचों में 380-380 विकेट लिए हैं। शेन वार्न के 291 तो मिचेल जॉनसन के 239 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के एक्टिव क्रिकेटर माइकल स्टार्क 226 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, जंपा 151 विकेटों के साथ अभी इस लिस्ट में 11वें स्थान पर बने हुए हैं। उम्मीद है कि वह तेजी के साथ 200 विकेट क्लब में पहुंच जाएंगे।

 

AUS vs PAK, Adam Zampa, 150 ODI wickets, Pat Cummins, Cricket world cup 2023, cricket news, Sports, AUS बनाम PAK, एडम ज़म्पा, 150 एकदिवसीय विकेट, पैट कमिंस, क्रिकेट विश्व कप 2023, क्रिकेट समाचार, खेल

 


विश्व कप 2023 में टॉप विकेटेकर
11 मिचेल सेंटनर, न्यूजीलैंड
10 जसप्रीत बुमराह, भारत
9 मेट हेनरी, न्यूजीलैंड
9 शाहीन अफरीदी, पाकिस्तान
9 एडम जंपा, ऑस्ट्रेलिया

 

 

मैच की बात की जाए तो स्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप बनाकर अपने-अपने शतक भी पूरे किए और टीम को 367 रन तक पहुंचा दिया। वार्नर ने 163 तो मार्श ने 121 रन बनाए। स्टोइनिस 21, जोश 13 रन बना सके। अफरीदी ने 5, हैरिस राऊफ ने 3 तो उसमा मीर ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान ने अच्छी शुरूआत की और 20 से 30 ओवर के बीच उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए जिससे ऑस्ट्रेलिया को मैच में आने का मौका मिल गया। हालांकि इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने एक छोर संभाला लेकिन उनकी विकेट गिरते ही पाकिस्तान का पुछल्ला बल्लेबाजी क्रम भी ढेरी हो गया और पाकिस्तान को 62 रन से हार मिली।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड 
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News