AUS vs PAK : शाहीन अफरीदी ने बराबर किया ''ससुर जी'' का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाई गेंद की धार
punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 07:30 PM (IST)
खेल डैस्क : बेंगलुरु के सपॉट पिच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के तहत खेले गए मुकाबले के दौरान शाहीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। शाहीन के यह 5 विकेट तब सामने आए जब खुलकर खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 से ज्यादा स्कोर बनाते दिख रही थी। शाहीन के विकेट लेने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 367 रन ही बना पाई।
बहरहाल, शाहीन ने विश्व कप में दूसरी बार 5 विकेट लिए। अब उनके नाम पर विश्व कप इतिहास में 2 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है। ऐसा कर उन्होंने अपने ही ससुर यानी शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। शाहिद ने भी विश्व कप में 2 बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ क्रिकेट विश्व कप के 9 मैचों में उनके नाम 25 विकेट हो गई हैं। इससे पहले वह 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर 6 विकेट भी चटका चुके हैं। देखें रिकॉर्ड-
Shaheen strikes back for Pakistan with a five-for | CWC23 via @cricketworldcup https://t.co/mGJhDVYA8T
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 20, 2023
विश्व कप 2023 में सर्वाधिक विकेट
11 मिचेल सेंटनर, न्यूजीलैंड
10 जसप्रीत बुमराह, भारत
9 मैट हैनरी, न्यूजीलैंड
9 शाहीन शाह अफरीदी, पाकिस्तान
8 हैरिस राऊफ, पाकिस्तान
शाहीन विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ 1/37, श्रीलंका 1/66, भारत 2/36, ऑस्ट्रेलिया 5/54 के आंकडे़ देने में सफल रहे।
पाकिस्तान की गेंदबाजी इस विश्व कप के दौरान अच्छी नहीं जा रही है। देखें आंकड़े-
बनाम नीदरलैंड 205 (41 ओवर)
बनाम श्रीलंका 344/9 (50 ओवर)
बनाम भारत 192/3 (30.3 ओवर)
बनाम ऑस्ट्रेलिया 367/9 (50 ओवर)
मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी की थी। शाहीन अफरीदी ने शुरू में कुछ मौके बनाए लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप बनाकर अपने अपने शतक भी पूरे किए। वार्नर ने 163 तो मार्श ने 121 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इसके बाद स्टोइनिस ने 21 तो जोश इंगलिस ने 13 रन बनाए और स्कोर 367 तक पहुंचा दिया। अफरीदी ने 5, हैरिस राऊफ ने 3 तो उसमा मीर ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान ने अच्छी शुरूआत की और पहले 14 ओवर में बिना विकेट खोए अपनी स्थिति अच्छी कर ली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।