AUS v NZ: बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 04:28 PM (IST)

मेलबर्न: न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने रविवार को कहा कि मौजूदा घरेलू सत्र में एकजुट प्रदर्शन के कारण टीम सभी चार मैच जीतने में सफल रही। आस्ट्रेलिया ने इन चारों मुकाबलों को चार दिन के अंदर अपने नाम किया। न्यूजीलैंड से पहले टीम ने पाकिस्तान को दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से शिकस्त दी थी। 

PunjabKesari
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शतक लगाया जबकि स्टीव स्मिथ ने 85 रन और पेन ने 79 रन बनाकर जीत की नींव रखी जबकि पैट कमिंस, जेम्स पैटिंनसन और नाथन लियोन की अगुवाई वाले आक्रमण ने दो बार न्यूजीलैंड की पारी को समेटा। पेन ने कहा कि यह ‘टीम वर्क' का नतीजा है, जब किसी खिलाड़ी का दिन खराब होता था तो दूसरे उसकी भरपाई करते थे। उन्होंने कहा, ‘यह दिखाता है कि हम एक दूसरे की जिम्मेदारी को साझा कर रहे हैं।' 

PunjabKesari
पेन ने कहा, ‘हम एक साथ मिलकर काम करते हैं और दबाव बनाते हैं। किसी दिन यह काम पैट (कमिंस) तो दूसरे दिन नाथन (लियोन) ने किया। अगले दिन इस काम को पैटिंनसन और मिशेल स्टार्क करते।' उन्होंने कहा, ‘इसी तरह बल्लेबाजी में हम साझेदारी बनाने की कोशिश करते हैं ताकि विरोधी गेंदबाजों को ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़े।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News